उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुलतानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने की मांग की है। इससे पहले भी सुलतानपुर का नाम बदलने की मांग उठती रही हैं। कई स्थानीय लोगों का कहना है कि कुशभवनपुर ही सुलतानपुर का मूल नाम है और कुशभवनपुर में सीता कुंड घाट, लंभुआ, दियरा ही नहीं सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर भी हैं। उनके अनुसार राम, सीता और लक्ष्मण के यहां विश्राम करने का भी उल्लेख मिलता है। यह भी कहा जाता है कि राम के पुत्र कुश महाराज ने कुशभवनपुर की स्थापना की थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment