दिल्ली पुलिस ने एक महिला की मौत के बाद खुद को MBBS-MD बताकर उसकी सर्जरी करने वाले फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। नीरज कुमार नाम के इस फर्जी डॉक्टर का बदरपुर में क्लिनिक था। वह अपोलो और जेपी हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने का दावा करता था। पत्नी को भी AIIMS में कार्यरत बताता था। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था। एक जानकार द्वारा सस्ते इलाज के आश्वासन के बाद बदरपुर निवासी अमित कुमार अपनी पत्नी नीलम (32) को लेकर नीरज हेल्थकेयर गए, जहां 6 फरवरी को पित्त की थैली में पथरी को निकालने की सर्जरी के दौरान नीलम की हालत बिगड़ गई। दो दिन बाद में नीलम ने GB पंत अस्पताल में दम तोड़ दिया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment