300 रुपये तक टोल की कीमत देने के बाद भी खस्ताहाल दिल्ली-जयपुर हाइवे से मुसाफिर जूझ रहे हैं. बावल-बिलासपुर के बीच का रोड बदहाली और गड्ढों से भरा है. PCEL ने रोड को मरम्मत के लिए बीते साल नवंबर में छीला था, बैंक ने फंड देने से किया इनकार. हाइवे की बदहाली के लिए NHAI-PCEL एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे है. साल 2017-18 में 225 किमी के इस हाइवे से कुल 660 करोड़ की कमाई हुई
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment