बिहार के दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'महामिलावट करने वालों, आपके लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं होगा, लेकिन नए भारत में ये बहुत बड़ा मुद्दा है। यह नया हिन्दुस्तान है जो आतंक के अड्डों में घुसकर मारेगा। हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री चल रही है और महामिलावटी कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है। कुछ लोगों को भारत माता की जय और वंदे मातरम से दिक्कत है लेकिन हमारे लिए तो भारत माता की जय ही भक्ति है और वंदे मातरम् का उद्घोष जीवन की शक्ति है। मां भारती की समृद्धि, सुरक्षा और शांति का ही यह दायित्व है जिसे हम 130 करोड़ भारतीय मिलकर निभा रहे हैं। यह जो लहर है, वह नए भारत की ललकार है। 3 चरण के मतदान के बाद जो महामिलावटी गला फाड़कर एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे, वे अचानक गायब हो गए हैं। जो पाकिस्तान का पक्ष ले रहे थे, वे अब मोदी और ईवीएम को गाली देने लगे हैं। ये लोग जनता की नब्ज नहीं समझ पाए, इसलिए जनता ने 3 चरण में इन्हें ठीक से समझा दिया है।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment