चेन्नै के वंडलूर प्राणी उद्यान ने गर्मियों में पशु-पक्षियों के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। पशु-पक्षियों को पौष्टिक आहार, पर्याप्त पानी और छांव वाली जगह में रखा जा रहा है। अधिकारी पशु-पक्षियों के लिए की गई व्यवस्थाओं पर CCTV कैमरों के ज़रिए निगरानी रख रहे हैं। CCTV कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग होने से अब पशु-पक्षियों के व्यवहार और सेहत को लेकर पल-पल की जानकारी मिल रही हैं। वंडलूर प्राणी उद्यान में रहने वाले अगल-अलग जानवरों के पिंजरों में कुल 17 कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से मिलने वाली फुटेज को अब चिड़ियाघर की वेबसाइट पर भी लाइव दिखाया जा रहा है, जिससे कि देश के अन्य हिस्सों में भी पशु प्रेमी इन जानवरों की गतिविधियों को कहीं से भी देख सकते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment