चेन्नै की कोनीमारा पब्लिक लाइब्रेरी ने पाठकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। पाठक अब लाइब्रेरी में रखी गई दुर्लभ और सदियों पुरानी किताबें पढ़ सकेंगे। विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष्य में ऐसा सप्ताहभर के लिए किया गया है। लाइब्रेरी में 300 किताबें प्रदर्शन के लिए रखी गई हैं, इनमें से 250 किताबें 100 वर्ष से अधिक पुरानी हैं। प्रदर्शनी का एक मुख्य आकर्षण रवींद्रनाथ टैगोर की कृतियाँ हैं, जो करीब 100 साल पहले प्रकाशित हुई थीं। इसके अलावा पाठक 1553 में लैटिन चिकित्सा पर प्रकाशित साहित्य और 1608 में ग्लास शोकेस बॉक्स में रखी गई बाइबिल की एक झलक भी देख सकेंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment