प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवादी हमलों का जवाब देने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकारों की कथित 'डरपोक' नीति के विपरीत साहसिक कदम उठाए। मोदी ने कहा, '2014 से भारत में क्या हालात थे? आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे। कभी मुंबई, कभी पुणे, कभी हैदराबाद, कभी काशी, कभी अयोध्या, कभी जम्मू में बम विस्फोट होते थे। तब कांग्रेस-NCP सरकार ने क्या किया? वे सिर्फ श्रद्धांजलि सभाएं करते रहते थे, शोक व्यक्त करते थे। उनकी सरकार दुनिया भर में पाकिस्तान के नाम पर रोती रहती थी कि पाकिस्तान ऐसा करता है, पाकिस्तान वैसा करता है। लेकिन आपके चौकीदार ने क्या किया? आपके चौकीदार ने कांग्रेस-NCP सरकार की इस डरपोक रीति नीति को बदला।' उन्होंने 2016 सर्जिकल हमले और इस वर्ष फरवरी में बालाकोट हवाई हमले का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा कि सुरक्षा बल आतंकवाद की 'फैक्ट्री में घुसे और सब कुछ बिना किसी भेदभाव के सफाचट कर दिया।' मोदी ने कहा कि हर आतंकवादी जानता है 'मोदी उन्हें पाताल में भी खोज निकालेगा।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment