गुजरात को BJP का गढ़ माना जाता है, और 2019 लोकसभा चुनावों में राज्य के नतीजों पर सबकी निगाहें रहेंगी क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य है। गुजरात में BJP की मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस है और अगर BJP की अधिकांश सीटें कांग्रेस के हाथ लगती हैं तो BJP के लिए शर्मिंदगी की बात होगी। गुजरात के शहरी निर्वाचन क्षेत्रों पर BJP की पकड़ मजबूत है। राजकोट, वडोदरा, सूरत, अहमदाबाद, और गांधीनगर में BJP अपनी जीत को लेकर निश्चिंत लगती है लेकिन सौराष्ट्र, उत्तरी गुजरात और आदिवासी क्षेत्र BJP के लिए चिंता बने हुए हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment