उल्हास नगर में बीजेपी नेता जम्नु पुरसवानी ने NCP के वोट काटने के लिए नोट बांटने की बात कही जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल शिवसेना के प्रत्याक्षी श्रीकांत शिंदे के लिए प्रचार कर रहे पुरसवानी बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जनसभा में बात कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष NCP के वोट काटने में मदद करें, और जिनके बूथ से NCP के वोट शून्य होंगे उन्हें वे 11000 रुपये का रिवॉर्ड देंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment