अब तक गरीबों, लोअर मिडल क्लास और मिडल क्लास के लिए हाउसिंग की सुविधाएं मुहैया कराने वाले डीडीए ने लग्जरी घर तैयार करने का भी फैसला लिया है। अब तक इस सेगमेंट में प्राइवेट डिवेलपर्स ही काम करते थे, लेकिन अब दिल्ली डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने भी पेंटहाउसेज बनाने का निर्णय लिया है। पहली बार अथॉरिटी पूरी तरह से फर्निश्ड पेंटहाउस तैयार करेगी, जिसमें टेरेस गार्ड्न जैसी सुविधा भी उपलब्ध होगी। डीडीए ने दिल्ली के दक्षिण पश्चिम इलाके द्वारका के सेक्टर 19B में इन पेंटहाउसेज को तैयार करने का फैसला लिया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment