लोकसभा चुनाव में नेताओं के बीच बदजुबानी ने हदें पार कर ली हैं। बेतुके और आपत्तिजनक बयान देने की मानो होड़ सी लगी है। लेकिन इन सबके बीच सियासत के गलियारे से दिल को सुकून देने वाली एक तस्वीर सामने आई है। राजनीति में शिष्टाचार को दर्शाती यह तस्वीर आईना है उन नेताओं के लिए जो सियासी संघर्ष में बहुत कुछ ताक पर रख देते हैं। जी हां, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में भर्ती शशि थरूर को देखने जब निर्मला सीतारमण पहुंचीं तो लगा कि राजनीति में शिष्टाचार कितना अहम है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment