वाशिंगटन ने भारत को चेतावनी दी है कि वह जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेज (GSP) को खत्म कर देगा जिससे भारत के कुछ निर्यातों पर शून्य प्रतिशत ड्यूटी की सुविधा खत्म हो जाएगी। हालांकि भारत ने अमेरिका को मनाने के लिए अपने कृषि, दुग्ध एवं पॉल्ट्री बाजार को खोलने का औपचारिक प्रस्ताव भेजा था। जीएसपी के तहत 5 . 6 अरब डॉलर के भारतीय निर्यात पर अमेरिका द्वारा कोई टैरिफ नहीं लगाया जाता है। लेकिन विशेषज्ञों की मानें, तो अमेरिका इस बात से खफा है कि मोदी सरकार ने नी इंप्लांट और स्टेंट की कीमतों पर ऊपरी सीमा तय कर रखी है, इस कारण अमेरिकी कंपनियों के लिए बड़ी कमाई करने का जरिया खत्म हो गया है। वहीं भारत अपने नागरिकों के लिए नी इंप्लांट और स्टेंट को जरूरी दवा के रूप में देखता है और इनकी कीमतों की नियंत्रण करता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment