अमेरिका के इंटरनैशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्टडी में यह दावा किया गया है कि पराली जलाने से होने वाले धुएं और प्रदूषण के कारण भारत को हर साल 30 बिलियन यूएस डॉलर यानी लगभग 21 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होता है। 4 मार्च 2019 को जारी रिपोर्ट के अनुसार पराली जलाने से बच्चों में फेफड़ों से संबंधित बीमारियां बढ़ जाती हैं। उत्तर भारत में पराली जलाने से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान को लेकर पहली बार ऐसा आकलन किया गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हर आयु वर्ग के करीब 2 लाख 50 हजार लोगों पर स्टडी की गई जिसके बाद इस नतीजे पर पहुंचा गया। प्रदूषण प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग खास तौर पर 5 साल से छोटे बच्चों में पराली जलाने से ज्यादा नुकसान होता है। पराली जलना शुरू होते ही अस्पताल में एक्यूट रेस्पिरेट्री इंफेक्शन के लक्षण वाले मरीज बढ़ जाते है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment