पुलवामा आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख और विश्व भर में आलोचना का शिकार हो रहे पाकिस्तान ने एफएटीएफ के पैनल से भारत को हटाने की मांग की है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उसे ध्वस्त कर दिया था। अब पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) से अनुरोध किया है कि भारत को संस्था के एशिया प्रशांत संयुक्त समूह के सह अध्यक्ष पद से हटाया जाए। पाकिस्तान का कहना है कि भारत के सह अध्यक्ष रहते पाकिस्तान को लेकर निष्पक्ष समीक्षा नहीं हो सकती है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment