40 दृष्टिबाधित और दृष्टिहीन क्रिकेट प्लेयर्स की तीन टीमों ने चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर ब्लाइंड 2018-19 में भाग लिया। दृष्टिबाधित और दृष्टिहीन क्रिकेट के नॉर्मल क्रिकेट से थोड़े अलग हैं। दृष्टिहीन क्रिकेट में आमतौर पर अंडरआर्म गेंदबाजी की जाती है। खेल में उपयोग की जाने वाली गेंद को 'साउंड बॉल' कहा जाता है क्योंकि प्लेयर्स गेंद की आवाज सुनकर ही खेल सकते हैं। प्लेयर्स को 3 तरीकों से वर्गीकृत किया जाता है - B1 में पूरी तरह से दृष्टिहीन खिलाड़ी होते हैं, B2 में 3 मीटर तक दृष्टिबाधित खिलाड़ी होते हैं और B3 खिलाड़ी 6% की दृष्टि रखते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment