इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ET 302 उड़ान भरने के 6 मिनट के अंदर ही क्रैश हो गई। 149 पैसेंजर्स और 8 क्रू मेंबर्स समेत कुल 157 लोगों की इस क्रैश में मौत हो गई। इथोपिया के प्रधानमंत्री ने विमान हादसे की पुष्टि की है। इथोपिया एयरलाइंस का यह विमान स्थानीय समय से सुबह 8.38 मिनट पर अदिस अबाबा से उड़ान भरा था और सुबह करीब 8.44 मिनट पर उसका संपर्क टूट गया। बोइंग-737-800 मैक्स विमान हादसे के लिये राहत और बचाव अभियान जारी है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment