चेन्नै के कोयांबेडू थोक बाजार परिसर (KWMC) का हाल फिर बेहाल है। एक साल पहले ही इस बाजार को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाने का आदेश दिया गया था। 45 दिन पहले हटाए गए अतिक्रमणकारियों के लौट आने से हालत फिर पहले जैसे हो गये हैं। ट्रैफिक जाम और बड़े-बड़े कचरे के ढेर बाजार में खरीदारों का स्वागत करते हैं। पिछले साल फरवरी में जब KWMC के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एस राजेंद्रन ने पदभार संभाला था, तो उन्होंने अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए थे। इस साल जनवरी में सरकार ने राजेंद्रन का स्थानांतरण कर दिया, जिसके बाद परिस्थितियां फिर पहले जैसी हो गई हैं। बाजार परिसर में अतिक्रमणकारियों ने तीनों ब्लॉक्स में अवैध रूप से दुकानें लगाई थीं, जिन्हे बंद कर दिया गया था, लेकिन यह अतिक्रमणकारी फिर लौट आए हैं। हर रोज़ इस बाजार में 500 ट्रक सब्जी और फल लेकर आते हैं लेकिन अतिक्रमणकारियों की वजह से बाजार के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था फिर चरमरा गई है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment