6 महीने के अंदर 2 विमानों के क्रैश होने के बाद दुनिया के कई देशों ने बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ने पर बैन लगा दिया है। भारत में यह विमान स्पाइसजेट और जेट एयरवेज़ के पास हैं और भारत सरकार ने भी इन विमानों को ग्राउंड करने का आदेश दिया है। बोइंग के पास फिलहाल दनियाभर के एयरलाइन्स से लगभग 5,000 737 मैक्स विमानों के ऑर्डर हैं और इस वर्ष कंपनी लगभग 900 विमानों की आपूर्ति करने वाली है। लेकिन जब तक इथियोपियन एयरलाइन्स विमान दुर्घटना की अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक दुनिया की बाकी एयरलाइन्स इन विमानों की डिलिवरी शायद ही लें। नियमों के मुताबिक, मैक्स विमानों के ग्राउंडिंग से एयरलाइन्स को होने वाले नुकसान की भरपाई बोइंग को करनी पड़ सकती है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment