पीरियड्स के दौरान ग्रामीण इलाकों में महिलाओं द्वारा पैड्स की जगह एक ही कपड़ा बार-बार धोकर इस्तेमाल करना आम बात है। लेकिन इसी वजह से पुणे में एक महिला की जान चली गई। इस महिला को शहर के के रूबी हॉल क्लिनिक में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। महिला को भयानक पेट दर्द, लो ब्लड प्रेशर और तेज बुखार की शिकायत थी। जांच में पता चला कि महिला की बीमारी की वजह पीरियड्स के समय एक ही कपड़े को बार-बार इस्तेमाल करना था जिससे उसे इनफेक्शन हुआ जो टॉक्जिक शॉक सिंड्रोम में तब्दील हो गया था। यह बीमारी एक बैक्टीरिया के इन्फेक्शन से होती है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment