होली एक ऐसा त्यौहार है, जो पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार कुमाऊँ में दो तरह से मनाया जाता है: खड़ी होलीऔर बैठकी होली। होली के दिन लोग लोक गीत गाते हैं और एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं। गाते-बजाते यह लोग गांव के हर परिवार के घर होली खेलने पहुँचते हैं। इस तरह की होली मुख्य रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में मनाई जाती है। लोग एक-दूसरे को पानी से भिगोते हैं, लेकिन होली खेलने में कोई पक्के रंग का उपयोग नहीं करते। कुमाऊँ के लोग सरल तरीके से ही होली खेलना पसंद करते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment