पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को आज लंदन में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया और अगली सुनवाई यानि 29 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया। पंजाब नैश्नल बैंग में 13,000 करोड़ का घोटाला करने के बाद नीरव मोदी उसके मामा मेहुल चोकसी और परिवार के लगभग सभी सदस्यों ने देश छोड़ दिया। पिछले साल जुलाई में भारत की एजेंसियों को यह पता लगा कि नीरव मोदी लंदन में रह रहा है, हालांकि सार्वजनिक रूप से उसे लंदन में पहली बार तब देखा गया जब एक स्थानीय अखबार के रिपोर्टर ने उसे पहचाना और उससे कुछ सवाल पूछे। पीएनबी घोटाले का दूसरा बड़ा आरोपी मेहुल चोकसी अभी एंटिगा में रह रहा है और उसने वहां की नागरिकता हासिल कर ली है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment