मर्दों के लिए तैयार की जा रही गर्भनिरोधक गोलियों ने परीक्षण का पहला स्टेज पार कर लिया है। एक महीने तक खाने पर इन गर्भनिरोधक गोलियों से कोई बड़ा साइड-इफेक्ट नहीं पाया गया। यह गोली तैयार हो जाने के बाद इसे दिन में एक बार लेना होगा और इससे शरीर में स्पर्म का उत्पादन बंद हो जाएगा। इस ट्रायल में 40 मर्दों ने हिस्सा लिया जिनमें से 10 को प्लासीबो दिया गया । दवा लेने पर इन मर्दों में कोई गंभीर साइड-इफेक्ट नहीं देखा गया। हालांकि अभी इस दवा को बाज़ार में लाने से पहले कई साल और लगेंगे। लंबी अवधि के परीक्षणों के जरिये इसकी प्रभावकारिता और सुरक्षा की जांच होगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment