हवाई यात्रा करने वालों की तेजी से बढ़ती संख्या के बावजूद एयरलाइंस क्यों बंद होते हैं? इसके पीछे एक बड़ा कारण हैं कड़ी प्रतिस्पर्धा और लागत से सस्ते टिकट ऑफर करने का दबाव। दरअसल, भारतीय एयलाइंस कंपनियों को सस्ते टिकट बेचने पड़ते हैं जबकि ऊंची टैक्स दर के घरेलू उड़ानों के लिए हवाई जहाजों का ईंधन भारत में सबसे मंहगा पड़ता है। ऊपर से इन्फ्रास्ट्रक्चर के अभाव से समस्या और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि इससे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बिजी एयरपोर्ट्स के साथ-साथ छोटे एयरपोर्ट्स पर भी टर्मिनल्स पर उड़ान भरने की जगह नहीं बचती है। साथ ही, हवाई यात्रा के फैलते बाजार के बड़े-से-बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने के लिए कंपनियां एक-दूसरे से ज्यादा किफायती टिकट बेचने की होड़ मची रहती है। इस कारण एयरलाइंस का मार्केट तो बढ़ रहा है, लेकिन कंपनियों को मुनाफा नहीं हो रहा। पिछले 21 वर्षों में यहां 12 एयरलाइंस कंपनियों ने दम तोड़ा है। इनमें सबसे बड़ी घटना किंगफिशर एयरलाइंस के बंद होने की है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment