सीआरपीएफ ने भारत दर्शन योजना के तहत कश्मीर घाटी के 35 छात्र-छात्राओं को चेन्नई का टूर कराया। भारत दर्शन टूर के तहत हिंसा-प्रभावित इलाकों के बच्चों को देश के अन्य हिस्सों में ले जाया जाता है। चेन्नई में कश्मीरी छात्र-छात्राओं ने एक डांस स्कूल में नृत्य और गायन का आनंद उठाया। इसके बाद वे समुद्र तट, बिड़ला प्लानेटेरियम और स्नेक पार्क भी घूमने गए।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment