एक किंडरगार्टन स्कूल में 8 साल के एक बच्चे को 120 बार उठक-बैठक करवाया गया। मामला गुरुग्राम का है। सेक्टर 52 में एक किंडरगार्टन स्कूल में क्लासटीचर ने शोर मचाने की सजा के तौर पर एक 8 वर्षीय बच्चे को 120 बार उठक-बैठक करवा दिया। बच्चे के माता-पिता इस बात की शिकायत पुलिस थाने में करने वाले थे लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें रोक लिया और मामले को आगे बढ़ाने से मना कर दिया। एलकेजी (LKG) में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट के पिता ने बताया कि उनका बेटा शनिवार को किंडरगार्टन स्कूल गया था, वह अपनी क्लास में अपने एक दोस्त के साथ बात कर रहा था इसी बात की सजा उसे क्लासटीचर ने दे दी। क्लासटीचर ने उसे बिना रुके (नॉन-स्टॉप) 120 बार उठक-बैठक करने का आदेश दिया। जब मेरे बेटे ने कहा कि उसके पैरों में दर्द हो रहा है तब भी टीचर को उस पर कोई दया नहीं आई। बताया जाता है कि जिस किंडरगार्टन स्कूल की बात की जा रही है उसमें कुल 200 बच्चे पढ़ते हैं इसे अभी तक सरकारी मान्यता नहीं मिली है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment