इस्लाम के बारे में गैरमुस्लिमों की जिज्ञासाओं को शांत करने और उनके शक और गलत धारणाओं को दूर करने के लिए देश के कई हिस्सों में मस्जिदों ने नई पहल 'विजिट माइ मॉस्क' शुरू की हैधीरे-धीरे यह पहल देशभर में मजबूती हासिल कर रही है इतना ही नहीं, यह ट्रेंड विदेश में भी शुरू हो चुका हैब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा में भी तमाम मस्जिदों ने ऐसी पहल शुरू कर दी हैपुणे के 28 साल के विकास गवली के मन में अक्सर यह सवाल आता था, 'होता क्या है मस्जिद के अंदर?' फिर भी वह कभी अपने प्रिय मुस्लिम दोस्तों से यह सवाल नहीं पूछ पाते थेहालांकि पिछले साल दिसंबर में गवली की जिज्ञासा तब शांत हो गई जब उन्होंने पहली बार पुणे के आजम कैंपस मोहल्ले में एक मस्जिद का दौरा कियाPICC के करीमुद्दीन शेख बताते हैं कि आज सोशल मीडिया पर जिस तरह का जहरीला माहौल तैयार हो रहा है, उसे दूर करने के लिए ऐसी पहल जरूरी है
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment