प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पर तख्ता पलट का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास 'संविधान बचाओ' धरना दे रही हैं। थोड़ी देर का ब्रेक लेने के बाद ममता बनर्जी धरने को जारी रखा रही हैं। खबर है कि वह धरनास्थल पर ही कैबिनेट मीटिंग बुला सकती हैं। शारद ममता बनर्जी और केंद्र सरकार आमने-सामने हैं। सारदा और रोजवैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए सीबीआई की एक टीम रविवार शाम को कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची थी। तुरंत ही राज्य पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंच गए और सीबीआई टीम को रोक लिया। इसी बीच ममता बनर्जी भी आनन-फानन में कुमार के घर पहुंच गईं। पुलिस ने सीबीआई के 5 अफसरों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें 2-3 घंटे बाद छोड़ दिया गया। पुलिस टीम कोलकाता में सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंच गई। ममता सीबीआई की कार्रवाई को केंद्र की राजनीतिक साजिश बताकर मेट्रो चैनल पर राजीव कुमार के साथ धरने पर बैठ गई हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment