हैदराबाद में पुलिस ने शराब की बोतल पर लगे बार कोड की मदद से मर्डर की गुत्थी सुलझाने में सफलता पाई हैइस बोतल की मदद से हत्यारों तक पहुंचते हुए पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैबीती 29 जनवरी को कीसारा में 35 साल के बी . श्रीनिवास का अधजला शव बरामद किया गया थामृतक की मां ने शव की पहचान की इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची वहां उसे व्हिस्की का एक बोतल मिलावाइन शॉप के सीसीटीवी रेकॉर्डिंग पर शराब खरीदने के बाद दो लोग मृतक को मोटर साइकल पर ले जाते दिखाई दिएपुलिस ने दोनों को तलब कर उनसे पूछताछ की पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि स्वप्ना के कहने पर उन्होंने श्रीनिवास की हत्या की थी
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment