दो साल का बाबू दिल्ली पुलिस के स्निफर डॉग स्क्वैड का स्टार है। सफेद रंग के इस लेब्राडॉर का ओहदा एक बेहतर स्निफर डॉग की है और इसने हाल ही में पुलिस के पहुंचने के पहले ही बदमाश को धर दबोचा। बाबू नाम के इस कुत्ते ने देश के सबसे बेहतर खोजी कुत्ते की ट्रॉफी भी जीता है। इसे मेरठ स्थित इंडियन आर्मी रिमाउंट और वेट्रिनरी कॉर्प्स में ट्रेनिंग दी गई है। बाबू की बहन बेब भी स्टार स्निफर डॉग है जिसने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment