लोगों की मदद करने वाली पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स वीइकल) पर अब रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। विजयनगर थाना क्षेत्र में वायरल हुए एक विडियो में पीआरवी पर तैनात दो पुलिसकर्मी एक दिव्यांग से उसका फोटो और विडियो डिलीट करने के नाम पर 5 हजार रुपये लेते हुए दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पीआरवी 2144 पर तैनात कॉन्स्टेबल ने चेकिंग के दौरान एक दिव्यांग की जेब से सट्टे की पर्ची मिलने पर उसका फोटो खींचने के साथ विडियो भी बना लिया था। इसके बाद जब दिव्यांग ने फोटो और विडियो डिलीट करने के लिए कहा तो कॉन्स्टेबल ने 5 हजार रुपये की डिमांड कर दी। इसके बाद जब दिव्यांग रुपये देने गया तो उसने यह विडियो बना लिया। विभाग के आला अधिकारियों ने इस मामले की जांच सीओ फर्स्ट को सौंपी है। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि विडियो में काफी कुछ साफ दिख रहा है। जांच के बाद आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment