पुलवामा आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़े पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को लिख पत्र में पाकिस्तान ने भारत पर क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डालाने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा लिखे पत्र में कहा है कि भारत बिना किसी सबूत के पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है। यह कदम ऐसे में उठाया गया है जब एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली संस्था ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का नाम लेकर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए 'जघन्य' हमले की कड़ी निंदा की थी।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment