बॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर परेश रावल और स्वरूप संपत के बेटे आदित्य बॉलिवुड में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म को अनुराग कश्यप प्रेजेंट कर रहे हें। 'बामफाड़' नाम की इस फिल्म का निर्देशन डेब्यू डायरेक्टर रंजन चंदेल कर रहे हैं। तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की ऐक्ट्रेस शालिनी पांडे इस फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू करेंगी। 2018 के आखिर में फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कानपुर में काफी चुपचाप तरीके से हुई थी। फिल्म फिलहाल पोस्ट प्रॉडक्शन स्टेज में है। अनुराग ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, 'राइटर और असिस्टेंट के रूप में रंजन लंबे समय से जुड़े रहे हैं। प्रड्यूसर अजय राय और मैंने 'गुलाल' और 'देव डी' में साथ काम किया था। मैं पूरी तरह से प्रड्यूसर्स अजय, प्रदीप कुमार और ऐलन मैकएलेक्स के साथ इस प्रॉजेक्ट में शामिल हूं।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment