65 साल की एक वृद्ध महिला गलती से तेंदुआ पकड़ने के पिंजड़े में फंस गई और उसे सारी रात ठंड में उसी में गुजारनी पड़ी। तापी जिले की कमली कौशल चौधरी इलाज के लिये गई थी और गलती से पिंजड़े में फंस गई जिसे तेंदुआ पकड़ने के लिये रखा गया था। यह पिंजड़ा वन विभाग ने तेंदुआ पकड़ने के लिये लोतरवा गांव में रखा था। कमली कौशल को लगा यह कोई दरवाजा है और वह उसमें घुस गईं। कमली कौशल के घुसते ही पिंजड़े का दरवाज़ा अपने-आप बंद हो गया, जिसे वह खोल नहीं पाईं और रात वहीं गुजारनी पड़ी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment