लोकसभा से पास होने के बाद अब तीन तलाक बिल को सोमवार, 31 दिसंबर को राज्यसभा में रखा जाएगा। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद शादीशुदा मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और एक बार में तीन तलाक रोकने के लिए तैयार किए गए विमिन बिल (तीन तलाक) 2018 को पेश करेंगे। सरकार ने पिछले गुरुवार को निचले सदन में चार घंटे की बहस के बाद विपक्ष के वॉकआउट के बावजूद यह बिल पारित करा लिया था। हालांकि राज्यसभा में बिल पास कराना सरकार के लिए आसान नहीं होगा। विपक्षी दलों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केरल में शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) विधेयक को इसके मौजूदा रूप में राज्यसभा में पारित नहीं होने देगी।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment