अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्डोगन को सीरिया से अपने सैनिकों की वापसी की घोषणा को लेकर फोन करना अंकारा को हैरान करने वाला था। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, दो सप्ताह पहले जब ट्रंप ने फोन किया था तो ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि वह पूर्वोत्तर सीरिया में अमेरिका समर्थित कुर्द बलों को लक्ष्य करके हमला किए जाने की योजना पर तुर्की राष्ट्रपति को आगाह करेंगे। लेकिन इसकी जगह ट्रंप ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खात्मे की जिम्मेदारी अंकारा को सौंप दिया है। तुर्की के एक अधिकारी ने बताया, 'ट्रंप ने पूछा, अगर हम हमारे सैनिकों को हटा लें, क्या आईएस का खात्मा कर सकते हैं?' जब एर्डोगन ने कहा कि उनके सैनिक यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं तो ट्रंप ने कहा, 'फिर आप यह काम कीजिए।'इस दौरान ट्रंप के सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टन भी फोन कॉल पर थे। ट्रंप ने उनसे कहा, 'सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का काम शुरू कीजिए।' अधिकारी ने कहा, 'मुझे कहना है कि यह अनपेक्षित फैसला था। आश्चर्य शब्द इस स्थिति की व्याख्या करने के लिए काफी कमजोर हैं।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment