राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा जिसके बाद वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगीराजस्थान में कहा जाता है कि जो मेवाड़ जीता, वो राजस्थान जीत लेता है।इस दावे को पिछले चुनावों के आंकड़े भी बल देते हैं। 2013 में उदयपुर या मेवाड़ डिविजन की 28 में से 25 सीटें बीजेपी ने जीती थीं। 2018 में कांग्रेस ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी। यदि कोई पार्टी उदयपुर डिविजन में 20 के आसपास सीटें हासिल करती है और बाकी 6 डिविजन में मुकाबला बराबरी का भी रहता है तो उसके लिए बहुमत का आंकड़ा 101 को छूने में आसानी हो जाती है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment