गुजरात पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने लोगों से पांच वादे किए। 1- गारंटी देते हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त शासन देंगे। हम किसी को नहीं बख्शेंगे। हमारा सीएम, मंत्री या विधायक भी अगर दोषी होगा तो छोड़ा नहीं जाएगा। दूसरी पार्टियों के लोगों को भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नहीं बख्शेंगे।
2- सरकारी दफ्तर में पैसे के बिना काम नहीं होता है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद किसी काम के लिए आपको दलाल के पास जाने की जरूरत नहीं है। कोई काम कराना है कि ऐसी व्यवस्था करेंगे कि सरकार से कोई कर्मचारी या अफसर आपके पास आएगा। बिना रिश्वत के आपकी फाइलों का निपटारा होगा।
3- गुजरात में जितने भी नेताओं के या मंत्रियों के काले धंधे चल रहे हैं। सारे काले धंधे बंद किए जाएंगे।
4- पेपर लीक का सिलसिला बंद करेंगे। पिछले 10 साल के दौरान जो भी पेपर लीक के मामले हुए हैं, उसमें सभी को पकड़कर जेल में डालेंगे।
5- जितने भी घोटाले इस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं, उनकी जांच कराई जाएगी और जेल भेजा जाएगा। पैसा रिकवर करेंगे। ये पैसा किसका था ये पैसा गुजरात की जनता का था। जितना पैसा लूटा है एक-एक पैसा रिकवर किया जाएगा और उस पैसे से आपके स्कूल, आपका अस्पताल, आपकी बिजली, पानी, सड़कें सारा बनाएंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment