लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी के निघासन थाना इलाके में शाम दो सगी दलित नाबालिग बहनों की संदिगध अवस्था में लाश एक ही पेड़ पर लटकी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवतियों की मां का आरोप है कि तीन युवक बाइक से आए और उसकी बेटियों को खींच ले गए थे। परिवार का आरोप है कि उन्हीं लोगों ने बेटियों की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। घटना के बाद निघासन में भारी तनाव का माहौल है। लोगों ने चौराहा जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की घटनास्थल पर पहुचे एसपी संजीव सुमन से कहासुनी भी हो गई। उधर घटना की सूचना पर लखनऊ से आईजी लक्ष्मी सिंह भी गांव पहुंच गईं। जानकारी के मुताबिक निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव तमोलिनपुरवा के बाहर एक दलित परिवार रहता है। घर पर दो बेटियां और उनकी बीमार मां थी। शाम करीब पांच बजे गांव से करीब पौन किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में लगे एक खैर के पेड़ से दो सगी नाबालिग बहनों के शव लटकते मिले। दोनों के शव एक ही दुपट्टे से एक ही पेड़ से लटक रहे थे। एक किशोरी के पैर भी जमीन पर लग रहे थे। शव देखकर गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दिया।
बाइक से आए थे तीन आरोपी, मां को भी मारा
इन किशोरियों की मां ने गांव वालों को बताया कि कुछ देर पहले एक बाइक से आए तीन युवक उसकी दो बेटियों को जबरदस्ती खींचकर गन्ने के खेत में ले गए थे। मां ने विरोध किया तो उसे लात मारकर गिरा दिया। मां का आरोप है कि उसकी बेटियों को अगवा कर उनकी हत्या की गई है।
आईजी ने कहा, जल्द करेंगे मामले का खुलासा
घटनास्थल पर पहुंची आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और घटना के खुलासे से संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया से बात करते बताया कि गांव के बाहर दो बच्चियों के शव पेड़ से लटके हुए मिले थे। मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।रिपोर्ट - गोपाल गिरि
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment