एमपी में कॉन्स्टेबल राकेश राणा के निलंबन और इसे वापस लिए जाने पर मचे बवाल के बीच एक और पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी मूछों (mp mustache controversy) की सलामती के लिए सरकार से अपील की है। अभिनंदन कट मूछों के लिए पुलिस विभाग में मशहूर कॉन्स्टेबल श्रीराम दुबे (Constable Shriram Dube Video) ने गुहार लगाई है कि बड़ी मूछें रखने के लिए किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
अपने सहकर्मियों के बीच भगत सिंह और अभिनंदन (constable mustache like abhinandan) के नाम से मशहूर पुलिसकर्मी ने कहा है कि मूछों की अपनी शान होती है। रौबदार मूछें रखने के चलते किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
मूछों के दीवाने कॉन्स्टेबल श्रीराम दुबे भिंड जिले के लहार तहसील के रहने वाले हैं। वे अशोकनगर जिले में 26 बटालियन में पदस्थ हैं। अपनी मूछों को लेकर वे अक्सर विभाग में चर्चा में बने रहते हैं। पिछले दो-तीन दिनों से श्रीराम दुबे डरे हुए हैं। उनके डर का कारण भी मूछें ही हैं। श्रीराम 27 साल से पुलिस में हैं। जब से उनकी मूछें आई हैं, उन्होंने कटवाई नहीं हैं। उन्होंने इसकी सलामती के लिए सरकार से अपील की है। #MustacheControversy, #MPNews, #Viralvideo
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment