सागर
मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के बूस्टर (प्रिकॉशन) डोज (Precaution Dose in MP ) लगाने की शुरुआत सोमवार को हुई। हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर के अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के दूसरी बीमारी से पीड़ित लोगों को यह डोज (Corona Vaccine Booster Dose) लगाया जा रहा है। पहले दिन 63 हजार से ज्यादा लोगों को यह डोज दिया गया।
बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया और कौन लोग इसके पात्र हैं, यह जानने के लिए एनबीटी रिपोर्टर अमित प्रभु मिश्रा सागर के एक वैक्सीनेशन सेंटर (Sagar Vaccination Centre Video) पर पहुंचे। वैक्सीनेशन सेंटर के स्टाफ ने बताया कि जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए नौ महीने पूरे हो चुके हैं, उन्हें ही यह डोज लगाई जा रही है।
बूस्टर डोज लगवाने आए एक वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि वे बेटे के साथ आए हैं। चार दिन पहले मोबाइल पर मैसेज आया था कि आप बूस्टर डोज लगवाने के पात्र हैं। इसलिए आज यहां आ गए। ठंड ज्यादा होने के कारण सेंटर पर लोगों के आने की रफ्तार धीमी रही, लेकिन प्रिकॉशन डोज लगवाने के बाद लोग संतुष्ट दिखे। ्#Coronavaccine, #BoosterDose, #SagarvaccinationCentre
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment