छपरा: गुजरात के द्वारिकाधाम मंदिर की तर्ज पर 2019 में बने सारण के द्वारकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी। 8.50 करोड़ की लागत से सारण के नैनी में बने द्वारिकाधीश मंदिर में हर रोज सैकड़ों श्रद्धालुओं का आगमन होता है, लेकिन जन्माष्टमी के मौके पर यह हजारों में पहुंच गई। छपरा शहर से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर एनएच 331 स्थित नैनी में बना द्वारिकाधीश मंदिर श्रद्धालुओं के लिये आस्था का केंद्र बिंदु बन गया है। द्वारिकाधाम गुजरात के तर्ज पर बने इस मंदिर में राधाकृष्ण के साथ शिव पार्वती, दुर्गा, गणेश, हनुमान की मूर्तियां स्थापित हैं। श्रद्धालु राजेश उपाध्याय ने बताया कि पिछले 3 साल से वह यहां पूजा करने जन्माष्टमी पर परिवार के साथ आते हैं और हर साल यहां भीड़ बढ़ती ही जा रही है। भीड़ को देखते हुए यहां पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती दिखी। रात में इस मंदिर का भव्य नजारा देखने के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment