आरा: बिहार के आरा में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। चरपोखरी प्रखंड में जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों भारी भीड़ जुटी। जन्माष्टमी को ले चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय में किशोर क्लब चरपोखरी के सदस्यों ने मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर किशोर क्लब चरपोखरी के किशोरों और युवाओं की टोलियों ने मटके को उंचाई पर रस्सी के सहारे बांध उसे फोड़ा तथा लोगों का खूब मनोरंजन किया।
मटका फोड़ने के दौरान युवाओं के साथ बड़े-बुजुर्ग भी शरीक हो गये। करीब आधा घंटा तक चले मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान युवाओं की ओर से भगवान कृष्ण के जयकारे लगाए गए। इस दौरान माहौल कृष्णमय बन गया था। अंत में युवाओं ने एक दूसरे के सहारे करीब 30 से 35 फिट उंचाई पर बंधे मटके को फोड़ लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
मटका फोड़ कार्यक्रम को देखने के लिए दूरदराज से हजारों लोग वहां पहुंचे थे और सभी लोगों ने जय श्री कृष्ण के साथ ताली बजाकर युवाओं का हौसला अफजाई करते दिखे। इस दौरान हजारों की भीड़ घंटों तक डटी रही। मटका फोड़ कार्यक्रम में अमरजीत सिंह, चंदन तिवारी, धर्मराज, अंकुश, पिंटू,चिंटू, अंकित, विक्की, मन्नू,गोविंद, रजनीश, सोनू, अक्षय, नवीन, सूरज, गोलू, कुश, विशाल, अमन, विकु सहित दर्जनों की संख्या में युवकों ने भाग लिया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment