आम आदमी पार्टी के कन्वीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यहां भी फ्री का दांव खेला है। उन्होंने वादा किया है कि अगर गुजरात में उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो दिल्ली की तरह गुजरात में भी 24 घंटे फ्री बिजली का दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि करीब तीन दशकों से गुजरात की सत्ता चला रही बीजेपी विभिन्न मोर्चों पर विफल रही है। केजरीवाल ने रैली में उनके नेतृत्व में एजुकेशन के क्षेत्र में किए गए बदलाव का उल्लेख किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने गुजरात में 6000 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा अगर हम पांच साल में सरकारी स्कूल ठीक कर सकते हैं, तो भाजपा गुजरात में 27 साल में ऐसा क्यों नहीं कर सकी?
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment