रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी के मौके पर रांची के निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और राज्यवासियों के सुख-समृद्धि तथा अमन-चैन की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा रहा है, हर तरफ जयश्री राम के उदघोष गूंज रहे हैं, लाखों श्रद्धालु परपंरागत शोभयात्रा में शामिल हो रहा हैं, यह सब भगवान श्रीराम के प्रति लोगों की अटूट आस्था और असीम भक्ति को दर्शा रहा हैं।
रामनवमी को लेकर जगह-जगह जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शिविर लगाकर शीतल पेयजल, शरबत और गुड़-चना उपलब्ध कराया जा रहा था। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा डोरंडा शाखा की ओर से आयोजित स्वागत शिविर में रांची के एसएसपी , समाजसेवी और कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
इधर, पंचायत चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होगा। वहीं पंचायत चुनाव में ईवीएम की जगह मतपत्रों का इंतजाम का प्रयोग किया जाएगा। बची हुई खबरों के लिए वीडियो देखिए
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment