इमरान खान आज भारत की बड़ाई कर रहे हैं। यह और बात है कि पीएम रहते हुए उन्होंने भारत को फंसाने की हर तिकड़म की। लेकिन, मोदी सरकार की विदेश नीति के आगे उनकी सभी चालें फेल हो गईं। भारत के लिए जो गड्ढा इमरान खान ने खोदा, अंत में उसी में वह गिर गए। पीएम मोदी की बराबरी करते-करते उनकी खुद की कुर्सी चली गई।
No comments:
Post a Comment