रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा है कि मोदी राज में देश में दो चीजें बढ़ी हऐं। एक अरबपतियों की संख्या और दूसरी गरीबों की तादाद। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते अमीरों की अमीरी बढ़ी है तो गरीबे पहले से और गरीब हो गए हैं। राहुल गांधी के रायपुर (Rahul Gandhi Chhattisgarh Tour) से दिल्ली विदा होने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही।
बघेल से मीडियाकर्मियों ने राहुल गांधी के दो हिंदुस्तान (Rahul Gandhi 2 Hindustan Statement) वाले बयान पर सवाल पूछा था। इसे स्पष्ट करते हुए बघेल ने कहा कि देश के अंदर दो हिंदुस्तान बन गए हैं। एक हिंदुस्तान गरीब, किसान और छोटे व्यापारियों का है तो दूसरा मोदीजी और उनके उद्योगपति साथियों का। देश में अरबपतियों की संख्या पहले 100 थी जो अब बढ़कर 147 हो गई है। दूसरी ओर, जो लोग यूपीए सरकार के दौरान मनरेगा जैसी योजनाओं के जरिए गरीबी से बाहर आ गए थे, उन्हें एनडीए सरकार ने फिर से गरीब बना दिया। राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के दौरान कहा था कि देश में दो हिंदुस्तान हैं।
राहुल गुरुवार को रायपुर में अमर जवान ज्योति की शुरुआत और सेवाग्राम के शिलान्यास के लिए आए थे। करीब साढ़े पांच घंटे की छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का भी शुभारंभ किया। #Bhupeshbaghel, #rahulGandhi, #Raipur
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment