नई दिल्ली: बीजू जनता दल (BJD MP Pinaki Mishra) के वरिष्ठ नेता पिनाकी मिश्रा ने दावा किया है कि केंद्र सरकार के एक मंत्री ने पिछले दिनों ओडिशा में एक अधिकारी की पिटाई की। संसद में बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी जन प्रतिनिधि से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मिश्रा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय मंत्री के इस आचरण का संज्ञान लेना चाहिए। मिश्रा ने दावा किया, ‘इस सदन के एक सदस्य ने पिछले दिनों ओडिशा के मयूरभंज में एक अधिकारी की पिटाई की...किसी जन प्रतिनिधि से इस आचरण की उम्मीद नहीं की जाती। वह केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं।’ उनके इस दावे पर भाजपा के एसएस अहलूवालिया और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पलटवार किया। अहलूवालिया ने कहा कि कभी किसी मंत्री या सदस्य के खिलाफ कुछ बोलने से पहले आसन से अनुमति लेना चाहिए। पटेल ने कहा कि पिनाकी मिश्रा की बात को कार्यवाही से निकाला जाना चाहिए। मिश्रा ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है और नियम के खिलाफ कोई काम नहीं किया है।
No comments:
Post a Comment