जयपुर। राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने बुधवार को एक नई गाइडलाइन्स जारी की है। इस नई गाइडलाइन्स में कई तरह की नई पाबंदियां भी लगाई गई हैं। साथ ही डबल डोज वैक्सीनेशन को अनिवार्य कर दिया गया है।कोरोना की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक जयपुर नगर निगम और जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में 17 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं। पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन में जयपुर नगर निगम क्षेत्र में 14 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के लिए स्कूलें बंद करने के आदेश थे। अब साथ ही संपूर्ण राजस्थान में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू लगाया गया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment