Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, January 5, 2022

Khargone Viral Video: आधे कटे शरीर पर 19 घंटे तक फन फैलाए खड़ी रही नागिन, देखिए वीडियो


एमपी के खरगोन में जेसीबी मशीन की चपेट में आकर एक नागिन (Nagin Viral Video) के दो टुकड़े हो गए, लेकिन इसके बाद वह 19 घंटे तक जिंदा रही। इतना ही नहीं, आधे कटे शरीर के साथ नागिन लगातार 19 घंटे (Half Cut Nagin Alive for 19 hours) तक फन फैलाए खड़ी रही। इस दौरान स्थानीय लोग उसकी पूजा-पाठ करते रहे और मौत के बाद विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया।

जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर करही तहसील मुख्यालय पर पुरानी बसन्त जिनिंग परिसर से वेस्ट मटीरियल हटाया जा रहा था। इसी दौरान सोमवार रात करीब आठ बजे एक नागिन जेसीबी के बकेट की चपेट में आ गई। इसमें नागिन के दो टुकड़े हो गए। इसके बाद भी नागिन के शरीर के एक हिस्से में जान बची थी। वह फन फैलाकर घटना वाली जगह पर खड़ी हो गई। कटा हुआ आधा हिस्सा भी उसके सामने पड़ा था।

घटना की जानकारी मिलते ही नाग मन्दिर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को इस आश्चर्य पर भरोसा नहीं हो रहा था। जब कई घंटे तक नागिन फन फैलाए खड़ी रही तो लोगों ने वहां पूजा-पाठ शुरू कर दी। किसी ने नागिन के पास दूध से भरा कटोरा रखा तो कोई पाठ करने लगा। किसी ने शास्त्र वाचन किया तो एक जैन संत ने मांगलिक सुनाई। #ViralVideo, #MPNews, #Khargone


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment