उदयपुर: राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए MBBS परीक्षा में चल रही घपलत का खुलासा किया। परीक्षा से पहले ही पेपर लीक कर परीक्षार्थियों को बेचा जा रहा था। पेपर के बदले 10-15 हजार रुपये भी वसूले जा रहे थे। पेपर लीक करने और नकल करवा रहे दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनमें एक नर्सिंग कॉलेज का वाइस प्रिंसिपल है जबकि दूसरा आरोपी नर्सिंगकर्मी है।
यह पूरा खेल एक्जाम से 30 मिनट पहले चला रहा था। हालांकि कॉलेज के प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और पूरा खुलासा हुआ। उदयपुर की हिरणमगरी पुलिस ने नकल के खेल के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में दोनों के बीच हुई पेपर की डील की मोबाइल पर बातचीत भी सामने आई है।
थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि एमबीबीएस परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया है। इसमें उमरड़ा स्थित मां गायत्री नर्सिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल करण सिंह और एक निजी हॉस्पिटल के कंपाउंडर अजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पेपर लीक कर परीक्षार्थियों को नकल करवाते थे। करण सिंह उसी कॉलेज में एग्जाम कार्डिनेटर भी था।
ऐसे पेपर लीक कर करवाते थे नकल
आरोपी करण सिंह यूनिवसिर्टी से ऑनलाइन पेपर मिलने के बाद ओटीपी डालकर डाउनलोड करता। उसे अपने साथी अजीत सिंह को वाट्सएप के जरिए भेजता। करण सिंह के पास कॉलेज में स्टूडेंन्ट्स तक लिफाफे में पेपर बांटने की जिम्मेदारी भी थी। उसे एग्जाम कॉर्डिनेटर बनाया हुआ था। इसी की आड़ में वह अपने साथी के साथ मिलकर परीक्षा से पहले 10-15 हजार रुपये में स्टूडेंन्ट्स को पेपर और नकल सामग्री बेचता था।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment